
गाजीपुर । जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित शेखपुर पंचायत भवन में गुरूवार के दिन सम्राट अशोक स्तंभ के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर सांसद व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने सम्राट अशोक स्तंभ की नींव रखी और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर महात्मा बुद्ध सावित्रीबाई और महात्मा फुले के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि सिर्फ स्तंभ की स्थापना नहीं बल्कि सम्राट अशोक की विचारधारा को अपनाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा की सम्राट अशोक ने मानवतावादी शासन की नींव रखी और उनका चिह्न आज भारत का राष्ट्रीय प्रतीक बना हुआ है! उन्होंने यह भी कहा कि अशोक स्तंभ को समाप्त करने की साजिश हो रही है जिसे रोकने के लिए संविधान और उसके प्रतीकों के समर्थन में राजनीतिक एकजुटता जरूरी है।उन्होंने जातिगत जनगणना और आबादी के अनुपात में हक की बात करते हुए कहा कि अब सिर्फ सामाजिक संगठन बनाने से काम नहीं चलेगा राजनीतिक भागीदारी भी ज़रूरी है! उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को युवाओं किसानों और आम जनता का सच्चा हितैषी बताया और वर्तमान सरकार पर पाँच किलो अनाज देकर असली अधिकार छीनने का आरोप लगाया!
कुशवाहा ने युवाओं से शिक्षा रोजगार और किसान मुद्दों को प्राथमिकता देने की अपील की! उन्होंने भगवान बुद्ध के त्याग को याद करते हुए कहा कि अगर परिवार और समाज का भला करना है तो सत्ता में भागीदारी ज़रूरी है।इस अवसर पर जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी योगेंद्र कुशवाहा योगी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा नागेंद्र कुशवाहा राजकुमार कुशवाहा ज्ञानचंद मौर्य, चंद्रिका प्रसाद पटेल उमाशंकर यादव अंबिका कुशवाहा संजय कुशवाहा सुरेंद्र यादव नरेंद्र यादव आदी लोग मौजूद रहे।