गाजीपुर । जिला पंचायत की बैठक आज सोमवार को फिर से हंगामेंदार रही, पिछली दो बार से बैठक नाराज़ सदस्यों के मांगों की वजह से बैठक स्थगित हो जा रही थी, लेकिन आज पूर्व निर्धारित इस बैठक में खूब हंगामा देखने को मिला, लेकिन सहमति बन जाने के बावजूद लगभग 72 करोड़ के विकास कार्यों का बजट 66:34 के रेशियो में पास कर दिया गया और पिछली कार्रवाई की भी पुष्टि नाराज सदस्यों ने भी कर दी, लेकिन इस बैठक में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम और एआईएमआईएम (ओवैसी पार्टी) के एक जिला पंचायत सदस्य के ऊपर भड़क गए और मंच से नाराज होकर चिल्लाने लगे और बात दलित होने तक पहुंच गई, थोड़ी देर तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा सदन में चला, इस मामले में जिला पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह और उनके प्रतिनिधि पंकज सिंह “चंचल” ने मामले को संभाला और सरेआम सभी ने विधायक जी से माफी मांगी और बात को खत्म किया। इसका पूरा लाइव वीडियो पत्रकारों के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। बाद में इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने सफाई भी दी और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा, वह बड़े हैं इसलिए हम लोगों ने माफी मांग ली, वही नाराज जिला पंचायत सदस्य अफ़रोज़ खान ने बताया कि मैं अपनी क्षेत्र की समस्या सुना रहा था और विधायक जी उठकर जा रहे थे, तो मैं उनसे रोक कर सिर्फ इतना कहा था कि विधायक जी हमारी भी बात सुन लीजिए जाइए मत, आप सत्ता पक्ष के विधायक हैं हमारी बात ऊपर कौन पहुंचाएगा, इस पर वह बुरा मान गए थे। वहीं बेदी राम ने भी इस मामले में बताया कि बैठक हो गई थी, सांसद अफजाल अंसारी चले गए थे, अन्य विधायक भी चले गए थे और मेरा एक फोन आ गया था मैं फोन से बात करने जा रहा था, तब तक जिस तरीके में अफसार खान जिला पंचायत सदस्य जो सदस्य भी नहीं है उनके प्रतिनिधि हैं, उन्होंने जिस तरीके से मुझे रोका तो मुझे लगा कि मैं दलित हूं इसलिए शायद मेरे लिए इस तरह से उनका व्यवहार खराब लगा। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग लिया और बात खत्म हो गई है। फिलहाल आज की हंगामेदार बैठक में नाराज जिला पंचायत सदस्यों ने भी बैठक में उनकी सभी मांगों को मांग लेने पर खुशी जताई और कहा की गाजीपुर जिला पंचायत कुल 67 सदस्य हैं, जिसमें एक जिला पंचायत अध्यक्ष स्वयं है और 66 अन्य हम सदस्य हैं, हमारी मांग थी कि बजट का प्रत्येक सदस्य को एक-एक प्रतिशत बजट दिया जाए, किसी को ज्यादा और कम देने से असंतोष बढ़ता है, उसी पर आज सहमति बन गई है, अब हम लोगों को कोई शिकायत नहीं है। फिलहाल बता दें की गाजीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष और नाराज सदस्यों के बीच बजट बंटवारे के साथ अन्य मांगों को लेकर कई महीनो से गतिरोध चल रहा था, और विकास कार्यों में बजट के आवंटन को लेकर और कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पा रही थी, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष के सपोर्ट में समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी, सपा विधायक पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, सुभासपा विधायक बेदी राम, समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के साथ सारे पक्ष और विपक्ष के लोग सदन में खड़े दिखे और विकास कार्यों पर सभी की सहमति से आज राजी खुशी बजट पास हो गया।
