गाजीपुर । नाबालिक बिटिया की नृशंस हत्या के बाद दो महीने बाद भी नहीं मिला इंसाफ, जबकि अपहरण के 5 दिन बाद उसका शव उसके घर के समीप फेंक दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई यूपी पुलिस द्वारा नहीं किए जाने पर परेशान परिजन और सामाजिक संगठन के लोग सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं और सामूहिक आत्मदाह की बात कह रहे हैं, ऑल इंडिया विश्वकर्मा मित्र, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ गाजीपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस करके बताया है कि रड़ई याकूबपुर, थाना कोतवाली जिला भदोही उत्तरप्रदेश निवासी लक्ष्मी विश्वकर्मा, (11 वर्ष पुत्र) पुत्री राजकुमार विश्वकर्मा दिनांक 24 नवंबर को अपने पड़ोस में ही आयोजित एक शादी समारोह में गई थी, इस शादी समारोह में लक्ष्मी विश्वकर्मा का अपहरण हो गया और दिनांक 29 11.24 को लक्ष्मी विश्वकर्मा की हत्या कर शव को घर से मात्र 100 मीटर दूर हत्यारे फेंक कर चले गए थे और अभी तक प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है, इस बारे में एफआईआर भी कराई गई है, बावजूद उसके हत्यारे पकड़े नहीं जाते, भरत शर्मा ने आरोप लगाया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिक बिटिया की किडनी और लीवर भी गायब मिला था, जिसकी पूरी रिपोर्ट संबंधित थाने को दे दी गई थी, बावजूद उसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री महोदय और जिम्मेदार लोगों से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ दोषी हत्यारों को पकड़ने के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजे की भी मांग की गई है। सामाजिक संस्था “ऑल इंडिया विश्वकर्मा मित्र” के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार से बिटिया के लिए न्याय मांगा है और कहा है कि अगर हत्यारों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार की मांगे नहीं मानी जाती है तो लखनऊ विधान सभा के सामने आत्मदाह करने को विवश होंगे।
