
गाजीपुर । समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव जो गाजीपुर की जंगीपुर विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक हैं, उन्होंने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है और कुंभ के सवाल पर सपा विधायक ने कहा है कि सरकार मौत के आंकड़ों को छुपा रही है, उन्होंने साफ साफ कहा है कि भगदड़ में तीस लोग नहीं मरे, भगदड़ में हजारों लोगों की मौत हुई है। विधायक डॉ.वीरेंद्र यादव ने बताया कि वह भी कुंभ स्नान करने गए थे, 14 जनवरी के स्नान में और मौनी अमावस्या के स्थान में वह भी कुंभ स्नान करने गए थे और वहां उन्होंने देखा कि लाखों श्रद्धालुओं को मैदान में पुआल बिछाकर सरकार ने छोड़ दिया है, उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 40 करोड़ 100 करोड़ का दावा किया, लेकिन इंतजाम उस तरह का नहीं किया, उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और ना इंतजामी से भगदड़ हुई और भगदड़ में हजारों लोगों की मौत हो गई। विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि कुंभ में सैकड़ों गाड़ियां लावारिस पड़ी हुई है, वो क्यों खड़ी हैं, इसका मतलब है कि उसमें आए श्रद्धालु लापता हैं, वो कहां गए, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार के साथ अन्य कई प्रांतों के श्रद्धालु कुंभ स्नान करने आए थे और वह लापता हैं, उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शव लखनऊ में मिल रही है, कूड़ेदान में मिल रहे हैं यह क्या व्यवस्था है। सरकार स्नान करने वालों को तो गिन ले रही है, लेकिन शवों की गिनती क्यों नहीं कर पा रही है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए फिर कहा कि सरकार मुआवजा दे या ना दे ये उसका विषय है, लेकिन परिजनों को शव जरूर दे दे।