


गाजीपुर । इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के रहने वाले एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आज रविशंकर सिंह, उनकी पत्नी सरोज और 6 महीने का मासूम बेटा अंकुर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। हादसा उस वक्त हुआ जब रविशंकर अपनी ससुराल सरहुला से अपने गांव लौट रहे थे।बताया जा रहा है कि रविशंकर अपनी बाइक से पत्नी और बेटे को लेकर दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कर्मा गांव अपने घर लौट रहे थे कि अचानक आसमान से गिरी बिजली ने तीनों की जिंदगी छीन ली। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पति-पत्नी और मासूम बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोग सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।