
गाजीपुर । करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकट गांव में सोमवार को मां और उसके 16 माह के बेटे का शव कमरे में लटकता मिला। परिवार के लोगों इसे आत्महत्या बता रहे हैं। जब की लडकी के पिता और माँ लडकी की हत्या कर शव फन्दे से लटकाये जाने की बात कह रहे है मौके पर पुलिस अधिक्षक ग्रामीण अतुल कुमार व नायब तहसीलदार राहुल सिंह सहित फारेंसी टीम माैके पर पहुंच पर शव को फन्दे से उतारकर कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।राहुल गौड़ की शादी बलिया जिले की सुखपुरा थान क्षेत्र के गुरवा गाँव की 2021में सलीता (25) के साथ हुई थी। दोनों से ऋषभ 16 माह का पुत्र पैदा हुआ । पति के अनुसार, चार माह पहले वह अपने मायके गई थी। 10 दिन पहले विदाई कराकर लाया था। सोमवार की सुबह 10 बजे वह गांव में घूमने के लिए गया था। जबकि उसकी मां चारा काटने के लिए खेत में गई थी। पिता विजय ऑटो रिक्शा चलाकर घर आए। विजय के अनुसार, उनकी बहू ने खाना खाने के लिए भी दिया, जिसके बाद वह बाहर चले गए। इसी बीच, 11 बजे राहुल घर पहुंचे तो दरवाजा देखा फंदे के सहारे सालिता और उसका 16 वर्षीय बेटा ऋषभ लटके हुए थे
शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर माैके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिला मुख्यालय से एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार माैके के परीक्षण में लगे हुए थे।इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर बीरेन्द्र कुमार ने बताया की शव कब्जे मे लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद हत्या का कारण का पता चल सकेगा तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जायेगा।
