गाजीपुर । ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर छह पर काशी एक्सप्रेस के पहुंचते ही डाग स्क्वायड टीम, आरपीएफ और जीआरपी के साथ सिविल पुलिस के जवान धड़ाधड़ तलाशी के लिए बोगियों में पहुंच गए। इस कारवाई से यात्री सहम गए और यात्री बोगी से बाहर निकलकर खड़े हो गए। इससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। अधिकारियों ने फोर्स के साथ एक-एक बोगी की तलाशी ली। यात्रियों के बैग समेत अन्य सामानों को खोलवा कर देखा। कहीं से कोई चूक न हो इसके लिए मेटल डिटेक्टर की भी मदद ली गई। सघन तलाशी के बाद ट्रेन को 02.22 मिनट पर आगे रवाना करने के लिए हरी झंडी दी गई। इस दौरान वाराणसी परिक्षेत्र के असिस्टेंट कमांडर एन एम यादव ने कहा की ट्रेन की बोगी में बम मिलने की सूचना झूठी निकली। एक-एक बोगी की जांच की गई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। पूरी तरह तसल्ली के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
