गाजीपुर । सुहवल थाना क्षेत्र के टी बी रोड पर पकड़ी चट्टी के पास बिहार की तरफ जा रही टाटा मैजिक मिनी यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसके बाद चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोग दौड़ पड़े और घायलों को निकाला, उसी दौरान किसी ने स्थानीय पुलिस और 112 नंबर पर भी सूचना दी, घायलों को गाजीपुर डिस्टिक हॉस्पिटल लाया गया, जहां तुरंत डॉक्टर्स की टीम के साथ सीएमएस राजेश सिंह और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आनंद मिश्र स्वयं घायलों के इलाज प्रबंधन में लग गए। डॉक्टर्स ने बताया कुल दस लोग आए हैं जिसमें 7 को चोटें हैं, जबकि दो को सिर में और एक चेस्ट में चोट है जिनका सीटी स्कैन और एक्स रे कराया जा रहा है, ज्यादातर लोग स्टेबल हैं और अभी हम देख रहे हैं स्थिति और गंभीर होगी तो वाराणसी रिफर किया जाएगा अन्यथा यहां बेहतर इलाज हो रहा है। वहीं घायलों में मोहनियां बिहार निवासी सलमान और गोड़ारी, बिहार निवासी खुर्शीद ने बताया कि वे लोग एक भारत में गाजीपुर आए थे, और आज टाटा मैजिक से वापस घर बिहार जा रहे थे, उसी समय एक औरत को बचाते वक्त सामने ट्रैक्टर आ गया जिसके बाद ड्राइवर घबरा कर हैंडल झटके में काट दिया और गाड़ी पलट गई। फिलहाल गाड़ी में दर्जन भर से ज्यादा लोग सवार थे, और एक ही धर्म विशेष परिवार के लोग बिहार जा रहे थे, फिलहाल इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई और घायलों का उपचार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में प्रशासन की देख रख में जारी है।