

गाजीपुर । डिस्टिक बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन गाजीपुर की ओर से आयोजित 16वीं TVS मिस्टर गाजीपुर बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन 28 फरवरी 2025 किया गया। देर रात तक चली इस प्रतियोगिता में कड़ी स्पर्धा के बाद UPBBFA की ओर से नियुक्त जजेज ने यह निर्णय लिया।जजिंग पैनल में प्रभु जायसवाल, डॉ जयप्रकाश और शाहदुल वाराणसी से और बाल कृष्ण मूर्ति बलिया और अमरदीप पाठक गोरखपुर से उपस्थित हुए, प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सुधाकर पांडेय सीओ सिटीविशिष्ट अतिथि आसिफ़ खान अध्यक्ष व्यापार मंडल गाजीपुर दीनदयाल पांडे शहर कोतवाल गाजीपुर राजनाथ सिंह (जल जीवन मिशन टेक्निकल हेड) के अलावा शहर के कई समाजसेवी व प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित थे। प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक जायसवाल TVS गाजीपुर, शशि शांति डेंटल क्लिनिक, सह प्रायोजक RV रेस्टुरेंट गाज़ीपुर, विजय स्पोर्ट्स गाजीपुर, AK ट्रेडर्स गाजीपुर, फिटनेस गैलरी गाजीपुर, स्वीट गाजीपुर, AVS Fitness Gym और SBI life प्रमुख रहे। इनके अलावा डिस्टिक बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस ऐशो के चेयरमैन डॉ राजकुमार चौबे, प्रेसिडेंट ऐनुल हक़, मुख्य संरक्षक शुभीत जायसवाल, उप सचिव अरविंद शर्मा (अंतरराष्ट्री खिलाड़ी), मनीष कुमार, ट्रेजरार अमित सैनी, वाइस ट्रेजरार एख़लाक खान, टेक्निकल स्पोर्ट्स प्रदीप राय (NIS) आयोजन सचिव सारीज सिंह, राजेश पटवा, मो एखलाक, और सदस्य सुरेश प्रसाद आदि मौजूद रहे ।