गाजीपुर । आगामी होली, रमजान माह आदि त्योहारों के मद्देनजर मंगलवार को मच्छटी पुलिस चौकी परिसर में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने पीस कमेटी की बैठक की। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार पर कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाए, जिससे अन्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। त्योहार को धार्मिक परंपरा और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए।श्री तिवारी ने कहा कि हमारा क्षेत्र हमेशा से आपसी भाईचारे की मिसाल रहा है। अगर कहीं पर कोई समस्या या विवाद है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। समय रहते समस्या का उचित निस्तारण किया जाएगा। कोई भी जुलूस परंपरागत मार्गों से ही निकाले जाएं। अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा की शुरुआत न करें। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि धर्म की आड़ में अराजकता को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं होगी। आप लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। झूठी अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह पप्पू, गोविंद मालवीय, जुबेर अहमद,नदीम अहमद, मुहम्मद अनीश, जुनेद मास्टर फशशशंकरे आलम, आफताब अहमद, इमाम शमशुल हक, हारून खां आदि लोग मौजूद रहे।
