गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर ग्राम पंचायत के मृत्युंजय राय व्यायामशाला मैदान में आयोजित नव दिवसीय रूद्र महायज्ञ का समापन हवन पूजन व भंडारा के साथ हो गया। महायज्ञ के संचालक संत ज्ञानानंद जी महाराज के देख रेख में आयोजित कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पं. श्रीधर द्विवेदी के साथ बनारस से आए आचार्यो द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन का कार्य संपन्न कराया। इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के नाम हवन किया। हवन करने को लेकर शेरपुर पंचायत के साथ-साथ आस पास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। ग्यारह दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। यज्ञ में पधारे संतों के द्वारा श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक ग्रन्थ पर आधारित प्रवचन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे। 9 दिनों तक चलने वाला रुद्र महायज्ञ से संपूर्ण मशरक भक्ति के सागर में डूबा रहा। भंडारा में महा प्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई। इस भंडारा में समरसता झलक रही थी। भंडारा में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद के रूप में खीर पुरी का महाभोग परोसा गया। इस मौके पर योगी बिजेंद्र नाथ जी, संत चंद्रशेखर महाअघोरी , मुकेश शास्त्री, अक्षयानंन्द जी,लल्लन राय, जि०पं०प्र० रबींद्र राय, पकालू राय, डा० रमेश राय, शंकरदयाल राय, आनंन्द पहलवान, गनेश राय, अमरनाथ राय,धनंजय राय, कृष्णानंद उपाध्याय, डब्बू राय, विनित राय सहित आदि लोग मौजूद रहे।
