
गाजीपुर । भांवरकोल थाना परिसर पर आयोजित समाधान दिवस में कुल पांच प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए । जिनमें से दो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया । एक के निस्तारण हेतु टीम का गठन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार भगवान पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने कहा कि समाधान दिवस की आयोजन का उद्देश्य लोगों को स्थानीय स्तर पर शीघ्र न्याय दिलाना है। इस मौके पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया कि लोगों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लें और उसके यथाशीघ्र निस्तारण का हर संभव प्रयास करें। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी चोब सिंह एवं नायब तहसीलदार भगवान पांडेय तथा खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव, एडीओ (आईएसबी) राजेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के अलावा राजस्व निरीक्षक कंगल राम, अरुण कुमार सिंह ,मंगला प्रसाद,गौरव राय आदि रहे।