गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत शेरपुर के शेरपुर खुर्द में “छठ माई पोखरे” पर बृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एसडीएम मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक एवं बीडीओ रामकृपाल यादव नेतृत्व में कुल 500 पौधों का बृक्षारोपण किया। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने पौधों की सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष धरा का गहना है, करते रहे प्रकृति का श्रृंगार। इस दौरान एसडीम मनोज कुमार पाठक ने पर्यावरण संरक्षण वृक्ष रोपण का महत्व समझाया।साथ ही क्षेत्र में बड़ी संख्या में वृक्ष रोपण करने का बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इस लिए हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही यह प्रण लेना चाहिए कि हम कभी भी हरे पेड़ों को नहीं काटेंगे, जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने कहा की मनरेगा के अंतर्गत बाड़ लगाकर पोधों की सुरक्षा की जाएगी । शहीद संस्मरण स्कूल के सैकड़ो बच्चों ने उत्साह के साथ इस पौधारोपण अभियान में भाग लिया ।इस अवसर पर सचिव सूर्यभान राय प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश राय मुन्ना ,जयशंकर राय पत्रकार, रोशन राम,सोनू राय ,उपेंद्र राय,आशुतोष राय,यादव प्रधान , दरोगा राम, सत्येंद्र राय अंजनी राम, छविनाथ प्रसाद सहित शहीद संस्मरण इन्टर कालेज के छात्र तथाकाफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।