गाजीपुर । jdu के प्रदेश प्रवक्ता विनीत कुमार के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे बनारस मंडल के प्रभारी अवधेस सिंह पटेल और मिर्जापुर प्रभारी संजय सिंह पटेल की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई। उनका स्वागत अरविन्द पटेल ने माल्यार्पण करके किया।बैठक मे सगठन को विस्तार देने पर चर्चा की गई, साथ ही बनारस मंडल के प्रभारी अवधेश सिंह पटेल ने ghazipur का जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंग्ज, नगर अध्यक्ष शाकिब रहमान उर्फ़ खुर्रम और युवा जिलाध्यक्ष रोहिणी कुशवाहा को नियुक्त किया व जखनिया ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप पटेल को व अवधेश पटेल को जखनीया विधानसभा सभा का प्रभारी, हिरा देवी को मोहमदाबाद का ब्लॉक अध्यक्ष धर्म प्रकाश राय को मोहमबदाबाद विधानसभा प्रभारी और ashok कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष मोहमदाबाद नियुक्त किया गया।
अवधेश सिंह पटेल जी ने कहा की हम संगठन को इतना विस्तार देंगे की इससे jdu के साथ साथ nda भी मजबूत होगा।आज लोकसभा मे jdu को दो सीटें भी दे दी गई होती और नीतीश जी को यूपी मे सभा करा दी गई होती तो आज पूर्वांचल मे ये स्थिति नहीं होती।प्रदेश प्रवक्ता विनीत कुमार तिवारी ने कहा की माननीय नीतीश जी व प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल जी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसपर मै खरा उतरूँगा और पार्टी की विचारधारा व संगठन का विस्तार करूँगा।हमारे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा जी एक तेज तर्रार नेता है उनके अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकर्ताओ मे काफी जोश है। उत्तर प्रदेश मे होने वाले उपचुनाव मे हम nda के साथ मिलकर अपने प्रत्याशी उतारकर nda को मजबूत करने का कार्य करेंगे। पार्टी उपचुनाव लड़ने को तैयार है अब निर्भर हमारे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निर्भर करता है की उनका क्या आदेश है।जो लोग बिहार मे गिरते पुल पर आलोचना कर रहे उनसे इतना ही कहूंगा की बिहार नदियों का एक जाल है जहाँ अधितम प्रदेश का पानी व नेपाल का पानी आने से स्थिति विभत्स हो जाती है। ऐसे कई पुल है जो rjd के के कार्यकाल मे बने है उनकी ड्राइंग, एक्सटिमेट व बिल ऑफ़ क्वांटिटी कैसे बनाई गई ये जांच का विषय है जिसपर मुख्यमंत्री जी ने कमेटी बना जांच बैठा दी है।साथ ही साथ मै मुख्यमंत्री से मांग करता हूँ की ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुडा मामला है। इसमें जो इंजीनियर दोषी पाए जाते है उनपर NSA के तहत कार्यवाही की जाए।बैठक मे अनिल कुशवाहा मनीष पटवा, लक्ष्मण राम, पंकज मोहन मालवीय, santosh कुमार बिन्द, रोहित पटवा, सुनील सिंह,, जबबार राइनी आदि लोग उपस्थित थे।