गाजीपुर । मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक एसडीएम मुहम्मदाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें क्षेत्र से आए हुए जनप्रतिनिधियों संभ्रांत लोगों ने भाग लिया। इस दौरान मीटिंग को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक ने आगामी बकरीद व गंगा दशहरा आदि त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र से आए हुए लोगों व ग्राम प्रधानों से बकरीद के त्योहार पर नमाज अदा किए जाने वाले स्थानों तथा कुर्बानी किए जाने वाले स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहां कि किसी भी सावऀजनिक स्थान पर कुबाऀनी नहीं होगी। इस दौरान सीओ मुहम्मदाबाद अतर सिंह ने कहा कि शांति बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है। बकरीद के पर्व पर पुलिस प्रशासन हर संभव सहायता के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए तथा यह सभी के जिम्मेदारी है कि कुर्बानी के दौरान किसी भी प्रतिबंध जानवर की कुर्बानी न दी जाए। साथ ही कोई नई परंपरा शुरू न किया जाए। उन्होंने कहा कि कुबाऀनी के बाद अपसिस्टों को गड्ढे में दबा दिया जाए। उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रशासन का सभी प्रकार का सहयोग करने की बात कही। इस दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा सभी मस्जिदों , ईदगाहों सहित गांव की साफ सफाई किए जाने के लिए भांवरकोल व बाराचवर के बीडीओ को निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर प्रदीप सिंह सहित पुलिस कर्मी ग्राम प्रधान महेंन्द, करीमुद्दीनपुर, उतरांव, ताजपुर आदि गांवों के जनप्रतिनिधि व संभ्रांत नागरिक काफी संख्या में मौजूद रहे।