गाजीपुर । ये कल यानी मंगलवार 23 अप्रैल की फोटो है, जिसमें गाजीपुर के समीकरण के हिसाब से अफजाल अंसारी अपने दाएं उमाशंकर कुशवाहा और बांए बीरेंद्र यादव विधायक को लेकर अपनी चुनावी सभा कर रहे है, और इसी के दाम पर जीत का दावा भी। क्योंकि यादव प्लस मुस्लिम प्लस कुशवाहा प्लस कुछ सरप्लस, माने जीत की गारंटी। पूर्व विधायक और गैंगस्टर मरहूम मुख्तार अंसारी की मौत के लगभग एक महीने बाद आई विसरा रिपोर्ट पर एक ओर जहां सियासत जारी है वहीं दूसरी तरफ उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी ने इस रिपोर्ट पर बड़ा सवाल उठा दिया है, विसरा रिपोर्ट पर मुख्तार के बड़े भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा है कि विसरा रिपोर्ट गलत है, मैं सौ प्रतिशत साबित कर दूंगा की मुख्तार को जहर देकर मारा गया, उन्होंने मुख्तार की मौत में जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा को भी साजिश कर्ता बताया और कहा कि वो गाजीपुर आए हैं भाजपा प्रत्याशी के लिए लेकिन पैर ऊपर और सिर नीचे भी कर लेंगे तो भी पूर्वांचल की जनता ऐसा फैसला देने जा रही है कि मोदी और उनके चहेते सिर पकड़ कर बैठ जाएंगे। अपने टिकट कटने की बात पर बोले मेरा टिकट किसी की सिफारिश पर नहीं अखिलेश यादव ने दिया है और वे जिताने भी आएंगे, किसी को टिकट चाहिए तो मैं दिलवा भी दूंगा।गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मंगलवार को आई विसरा जांच रिपोर्ट में जहर दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। जेल में सजा काट रहे मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा जिले के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी. मुख्तार के भाई और सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि मुख्तार को जहर देकर मारा गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अंसारी की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. अंसारी के परिवार ने आरोप लगाया है कि जेल में “धीमा जहर” दिए जाने के कारण उनकी मौत हुई। अफजाल एक चुनावी चौपाल में गाजीपुर लोकसभा के जंगीपुर क्षेत्र में थे और बोले कि मेरा टिकट अखिलेश जी ने दिया है और वे जिताने भी आएंगे, अगर किसी को टिकट चाहिए तो वे सपा में टिकट दिलवा भी सकते हैं। उन्होंने मनोज सिन्हा के अज्ञान पर भी तंज कसा और कहा कि मुख्तार को मरवाने में उनकी भी साजिश है। वे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आए हैं पिछली बार भी आए थे कोई सीट पर खाता नहीं खुला इस बार भी पैर ऊपर और सिर नीचे करके भी प्रयास करेंगे तो पूर्वांचल की धरती से जनता ऐसा फैसला करने जा रही है जिससे मोदी और उनके लोगों के होश ठिकाने हो जाएंगे। भाजपा प्रत्याशी को मनोज सिन्हा का खास बताते हुए उन्होंने पारसनाथ राय को नकल माफिया बता दिया और कहा कि सरकारी पोखरे की जमीन पर उनका स्कूल कब्जा करके बना है, वहीं बसपा प्रत्याशी उमेश सिंह के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम बोले और कहे कि वो मेरा काम आसान करने आए हैं।