गाजीपुर । मुहम्मदाबाद जिले की तहसील मुहम्मदाबाद का क़स्बा मुहम्मदाबाद-युसूफपुर अपनी सांप्रदायिक सौहार्द और खूबसूरती के लिए पूरे भारत वर्ष में जाना जाता है. होली हो ईद हो या दीवाली, सभी धर्मों के लोगों को एक दूसरे के त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. शादी-विवाह हो गम हो या खुशी सभी एक दूसरे में शामिल होना अपना कर्तव्य समझते हैं. यही वजह है कि लाख झंझावतों के बावजूद नगर की सांप्रदायिक सदभाव को आज तक कोई भी बाहरी शक्तियाँ प्रभावित नहीं कर सकी हैं. यहां की गंगा जमुनी तहज़ीब के आगे सभी राजनैतिक समीकरण भी नतमस्तक नज़र आते हैं.
दिन बृहस्पतिवार को ईद वाले दिन यह खूबसूरती नगर में सभी को देखने को मिली थी. नगर के व्यवसायी एवं समाजसेवी अमीर हमजा से बात करने पर उन्होनें बताया कि ईद वाले दिन मेरे सभी जानने वाले लोगों का दिन भर तांता लगा हुआ था. जिसमें सभी धर्मों के लोग समान रूप से शामिल थे. सभी आने जाने वाले लोग मेरे पारिवारिक रिश्तेदार की तरह है. हमज़ा ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक एवं नेता वीरेंद्र राय एवं डॉक्टर ओम प्रकाश गिरी जी मेरे बड़े भाई और अभिभावक की तरह हैं. मेरे द्वार पर आकर मुझे और मेरे परिवार के लोगों को अपना आशीर्वाद दिया और हमारी खुशियों में समान रूप से शामिल हुए थे. नेता बलिराम पटेल, फेकू यादव, गुड्डू शर्मा, तेज बहादुर यादव, अजय यादव आदि अनगिनत लोगों ने हमजा से मिलकर सेवइयां खाई और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिया। बातचीत में अमीर हमज़ा ने नगर के सांप्रदायिक सदभाव की परंपरा को कायम रखने की लोगों से अपील कर सभी आगंतुकों का हृदय से आभार प्रकट किया।