गाजीपुर । पुलिस ने आज करंडा थाना क्षेत्र से दो ऐसे शातिर बदमाशों को पकड़ा है जो अंतरप्रांतीय स्तर पर अवैध नंबर प्लेट लगा कर लक्जरी गाड़ियों का अवैध धंधा करते थे, एसपी गाजीपुर ने दोनों शातिर बदमाशों अमित यादव पुत्र विजयन्त यादव नि. ग्राम परमेठ थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र 29 वर्ष, और जितेन्द्र बिन्द पुत्र सूब्बा बिन्द नि. सिरगिथा थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर उम्र 30 वर्ष को मीडिया के सामने पेश किया और खुलासा किया कि गाजीपुर की स्वाट/सर्विलांस व थाना करण्डा पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगी 05 स्कार्पियो के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। दिनांक 31.03.2024 को थानाध्यक्ष करण्डा मय हमराह द्वारा चाड़ीपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मैनपुर की तरफ से आ रही 02 स्कार्पियो वाहन जिस पर गलत नम्बर प्लेट लगाकर कहीं बेचने के फिराक मे जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दोनों स्कार्पियो के साथ 02 अभियुक्त से पूछताछ की गई तो इनकी निशानदेही पर भिन्न–भिन्न स्थानों से 03 अन्य स्कार्पियो वाहन को बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, शातिर बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग रजिस्ट्रेशन फेल हुई गाडियाँ महाराष्ट्र व गुजरात से सस्ते दामों में खरीदकर ले आते हैं तथा उसका चेचिस नम्बर व नम्बर प्लेट बदलकर लगन कमाने व लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को प्रचार हेतु तथा बिहार में अच्छे दामों में बेचने हेतु इन वाहनों का उपयोग करते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।