गाजीपुर । जमानिया मंझरिया गांव में एक मकान के कब्जे के खिलाफ पांचवें दिन मंगलवार को भी पीड़ित रामानंद गुप्ता न्याय के लिए रामलीला मैदान में धरना पर बैठे रहे. आरोप है कि बीते 25 जनवरी 2024 को गांव के ही दबंगों द्वारा दुकान व मकान को जबरदस्ती ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया जिसका विरोध करने पर विपक्षियों द्वारा हाथापाई एवं पॉकेट से छः हज़ार रूपये छीन लिए गए तथा दुकान और घर गृहस्ती का सामान भी नष्ट कर दिए गए. पीड़ित रामानंद गुप्ता न्याय की गुहार में लगातार पांच दिन से धरना पर है हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा विपक्षि हरि यादव व गुड़िया यादव के दो पुत्रों सहित पांच अन्य महिलाओं पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है किंतु पीड़ित का आरोप है कि विपक्षियों को नहीं अब तक गिरफ्तार किया गया और ना ही कब्जे को हटवाया गया और नाहीं पीड़ित से कोई अधिकारी मिलने आया.इस दौरान धरना स्थल पर पहुंचकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने पीड़ित का हालचाल लिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही उच्चाधिकारियों एवं अपने नेताओं से बात करके न्याय दिलाया जाएगा. पीड़ित के पक्ष में वैश्य समाज नेताओं का लगातार समर्थन बढ़ता जा रहा है. धरना स्थल पर वैश्य समाज के जिला संयोजक रमाशंकर फौजी पूर्व प्रधान ओम प्रकाश गुप्त अभय कुमार पाल विनय कुमार दुबे सच्चे लाल विश्वकर्मा राजेश गुप्ता अंबर गुप्ता हरिकिशन शाह शिवकुमार गुप्ता उज्जवल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।