गाजीपुर । क्षेत्र के लट्ठूडीह शिव मंदिर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मुनीलाल पांडेय के आदेश पर मुहम्दाबाद तहसील अध्यक्ष रामविलास पांडेय को पद के दुरुपयोग करने के रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। क्षेत्र के प्रिन्ट मीडिया पत्रकारों की एक आपात बैठक आयोजित हुई जिसमें तहसील क्षेत्र के पत्रकार ब्रह्मानंद पांडेय को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष चुना गया। उक्त बैठक उक्त संगठन के जिला के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर राय ने तहसील क्षेत्र के पत्रकार ब्रह्मानंद पांडेय को अध्यक्ष पद पर चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसका बैठक में उपस्थित समस्त पत्रकारों ने ध्वनिमत से समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से ब्रह्मानंद पांडेय को तहसील अध्यक्ष चुना । तत्पश्चात् बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर राय ने नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष से एक सप्ताह के अन्दर तहसील कमेटी के गठन का सुझाव दिया। जिसे नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए निर्धारित समय तक गठन की प्रक्रिया पूरा करने हेतु आश्वस्त किया । इसके बाद बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार बृज नारायण पाठक, रामचंद्र सिंह , आशुतोष राय, अवनीश राय, डॉ अशोक उपाध्याय , डॉ टी एन गुप्ता आदि ने अपने सुझाव रूपी विचार व्यक्त किए । उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से ब्रह्मानंद पांडेय के तहसील अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं भी दिया । अन्त में बोलते हुए नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष ब्रह्मानंद पांडेय ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पत्रकार साथियों ने जिस आशा और विश्वास के साथ हमे अपना नेतृत्व सौपा है मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा और किसी भी पत्रकार साथी के मान सम्मान पर कोई आंच नहीं आने पाएगी । बैठक में बरमेशर राय, ओंकारनाथ राय, मनोज गुप्ता, घनश्याम वर्मा, शारदानंद तिवारी विक्की ,विकास राय, संजय पांडेय सहित लगभग दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे ।