गाजीपुर । जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मुख्तार अंसारी के सहयोगी और नगर पंचायत, बहादुरगंज से लगातार पांच बार चेयरमैन सीट पर कब्जा करने वाले वर्तमान सपा के चेयरमैन रियाज अंसारी अपने सहयोगियों के साथ फरार हैं। जबकि उनकी पत्नी और पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन जेल में बंद हैं। इसी मामले में कुल चार आरोपियों पर कासिमाबाद कोतवाली में एक अपराधिक मुकदमा पहले से दर्ज है, जबकि चेयरमैन रियाज अंसारी पर जबरदस्ती जमीन कब्जा करने की शिकायत पर भी एक शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने फरार चेयरमैन की तलाश में कई जगह छापेमारी भी की है और 25 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया है। इस मामले की पुष्टि एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने आज की है और बताया कि आई एस 191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी का ये सहयोगी है और अपनी पत्नी जो पूर्व चेयरमैन भी रही है उसकी फर्जी नियुक्ति के मामले में कुल चार लोगों पर अपराधिक मुकदमा दर्ज है, जबकि इसकी पत्नी गिरफ्तार हो चुकी है और ये फरार हैं, कोर्ट द्वारा 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की नोटिस चस्पा की जा चुकी है, आज इन सभी फरार अभियुक्त के खिलाफ 25 – 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया है और इनके संभावित ठिकानों पर पुलिस तलाशी भी चल रही है।