गाजीपुर। सादात ग्रामसभा वरहपार भोजूराय में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, सड़क के बीच खुदाई करके जगह जगह छोड़ दिया गया है, जिसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में आवागमन के दरम्यान ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को हो रही है, जो आयदिन गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं।जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़क होने के कारण पानी भर जाता है और रात्रि में गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते, जिसमें गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। ग्रामसभा वरहपार भोजूराय की जनता ने गांव की इंटरलॉकिंग सड़क, खड़ंजा बनवाने की मांग की है। ग्रामवासी वीरेंद्रकांत सिंह ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क खुदाई कर छोड़ दी गई, जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। इस वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत की मांग की है।