
गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र में मंगलवार को राजेश्वर महादेव डिग्री कॉलेज आराजी बुढ़ैला पाण्डेय का पूरा (अमरूपुर ) में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रबंधक अवध बिहारी पाण्डेय के द्वारा ध्वजारोहण कर इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार शुक्ल ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्य के मार्ग पर यदि चलते रहेंगे तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी , आप सभी लोग अपने जीवन में समय पर विशेष ध्यान दें और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय से हर कार्य को संचालित करने की कोशिश करें इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रेमचंद सिंह, राहुल रंजन पाण्डेय,अरविंद पाण्डेय, विपिन राय,अरुण उपाध्याय, संजीव मिश्र, शशिकांत राम आदि उपस्थित रहे।