गाजीपुर ।अपराध के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बरेसर और करीमुद्दीनपुर थाने के पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश महावीर यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद उसे मौके से दबोच लिया गया।दरअसल सीओ मोहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने बताया कि बीती रात बरेसर थाना प्रभारी संतोष कुमार पाठक अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। तभी करीमुद्दीनपुर पुलिस ने सूचना दी कि एक इनामी बदमाश तेजी से भाग रहा है। इस पर बरेसर थाने की पुलिस टीम ने तुरंत अलावलपुर से जहूराबाद की ओर घेराबंदी शुरू की। सिपाह पुलिया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस ने बदमाश को सरेंडर करने के लिए ललकारा, लेकिन उसने बाइक की आड़ से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली महावीर यादव के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।गिरफ्तारी के बाद महावीर यादव की पहचान करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के वांछित अपराधी के रूप में हुई, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। महावीर यादव के खिलाफ तीन थानों में 5 मुकदमे दर्ज है। ऐसे में अब आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।फिलहाल, महावीर यादव का इलाज पुलिस कस्टडी में चल रहा है और पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर लगाम लगेगी।
