

गाजीपुर । जंगीपुर में तेली समाज के होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास उत्तर प्रदेश राकेश कुमार राठौर ने शिरकत की। कार्यक्रम में तेली समाज के तमाम नेता, कार्यकर्ता और समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मंत्री राठौर का भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने समाज की समस्याओं को ध्यान से सुना।मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि वे समाज के लोगों की पीड़ा को समझने और उसका समाधान करने के लिए आए हैं। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार के 8 साल और केंद्र सरकार के 10 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखने की बात कही।वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट “8 साल अब बर्बाद है” के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह जनता तय करेगी कि क्या सही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश को गुंडा और माफिया मुक्त बनाया है और सरकार की योजनाएं जनता तक सीधे पहुंच रही हैं।2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे वे पूरी तरह निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेली समाज के सोए हुए लोगों को जगाने का काम हो रहा है और जो जाग चुके हैं, वे पूरी मजबूती से भाजपा के साथ खड़े हैं। इस मौके पर पूर्व सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नारायण साहू, रमाशंकर साहू ,जयप्रकाश गुप्ता ,पारस गुप्ता, जंगीपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गुप्ता, लालजी गुप्ता ,अनिल गुप्ता, विमल गुप्ता, अरुण गुप्ता, सुषमा गुप्ता ,संजय गुप्ता ,रोहित गुप्ता ,दुर्गेश गुप्ता, आदि लोग शामिल थे ।