गाजीपुर । विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आज 7 जुलाई को समस्त जिलाध्यक्षो की आनलाईन ज़ूम मीटिंग द्वारा बैठक कर यह निर्देश दिया गया कि सरकार के तुगलकी फरमान शिक्षकों की आनलाईन उपस्थिति का बहिष्कार किया जायेगा। इसके संबंध में प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी द्वारा यह कहा गया कि आनलाईन उपस्थिति के विरोध के आंदोलन को त्रिस्तरीय चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से बहिष्कार किया जायेगा। प्रथम चरण में सबसे पहले 8 जुलाई से 14 जुलाई तक काली पट्टी बांध कर विद्यालयों पर उपस्थित होकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराया जायेगा। तत्पश्चात द्वितीय चरण में 15 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर एकत्रित होकर एकजुटता का परिचय देते हुये आनलाईन उपस्थिति के विरोध मे माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जायेगा। तत्पश्चात तृतीय चरण में लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा जिसके तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी। जिलाध्यक्ष गाजीपुर अनंत सिंह द्वारा आनलाईन उपस्थिति को अव्यवहारिक बताते हुये सरकार पर शिक्षकों के उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाया। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सूदूरवर्ती गांवों में स्थित है। बहुत से विद्यालयों पर पहुंचने के लिये पक्के मार्ग तक नहीं है। बारिश व प्रतिकूल मौसम में विद्यालयों पर पहुंचने में अनेकों कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। बारिश और बाढ़ के मौसम में बहुत सारे गांव जलमग्न हो जाते हैं और जिला मुख्यालयों से उनका संपर्क तक कट जाता है। सरकार बिना कुछ सोचे समझे ऐसे अव्यवहारिक व तुगलकी फरमान जारी कर शिक्षकों का शोषण कर रही है जिसको किसी हाल में भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।सभी शिक्षकों से एकजुट होकर आनलाईन उपस्थिति के आंदोलन में प्रतिभाग करने की अपील की गयी। किसी भी हाल मे शिक्षक आनलाईन उपस्थिति दर्ज नहीं करायेंगे। शिक्षकों की अन्य कई मांगे पदोन्नति , अर्ध अवकाश , उपार्जित अवकाश आदि वर्षों से लंबित है जिस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है और शिक्षकों के शोषण व उनकी मांगों को दबाने के लिये आनलाईन उपस्थिति का दबाव बना रही है। आज आयोजित बैठक में प्रदेश मंत्री तारकेश्वर शाही द्वारा समस्त शिक्षक संगठनों से समन्वय स्थापित करते हुये व्यापक आंदोलन की रूपरेखा बनाये जाने की रणनीति पर चर्चा की गयी। उक्त क्रम में प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारियों से एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार वार्ता कर रहे हैं। सभी शिक्षक संगठन एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करते हुये शिक्षकों के मान सम्मान की लड़ाई को लडेंगे। आवश्यकता पड़ने पर एसोसिएशन न्यायालय का दरवाजा भी खटखटायेगा।
आज प्रदेश के 4 लाख से भी ज्यादा शिक्षकों ने ट्विटर X पर #बॉयकॉट ट्वीट करके आनलाईन उपस्थिति का विरोध दर्ज कराया है। आज की आनलाईन बैठक में समस्त जिला व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। आज के आनलाईन बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी व संचालन प्रदेश संयुक्त मंत्री डा0 दुर्गेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
Leave a comment