गाजीपुर । मतदाता जागरूकता के तहत जिलानिवाऀचन अधिकारी/ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अनूठी पहल के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के पखनपुरा गा़म पंचायत में दो दिवसीय वीपीएल का क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में बढ़नपुरा की टीम ने लोचाईन की टीम को हराकर बिजेता बनी। इस मौके पर खंड बिकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने फाईनल मैच से पूर्व उपस्थित खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों को मतदान हेतू शपथ दिलाई। इस मौक़े पर बीडीओ रामकृपाल यादव ने युवा मतदाताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि हर हाल में शत प्रतिशत मतदान करना सभी युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी है। कहां अपना वोट देने का बाद आसपास के मतदाताओं को बूथों तक पहुंचाने में लोगों की मदद करें। जिससे मतदान शत प्रतिशत कर लोकतंत्र के पवऀ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। फाइनल मैच मिर्जाबाद अदाई और बढनपुरा के बीच पखनपुरा के मैदान खेला गया। सर्वप्रथम बढनपुरा द्वारा टास जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया, मिर्जाबादअदाई की टीम बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में खोकर 90 रन बनाए, जवाब में बढनपुरा की टीम द्वारा ठोस शुरुआत करते हुए टाइगर के बेहतरीन खेल के बदौलत दो गेंद शेष रहते 95 रन बनाकर भावरकोल ब्लॉक की विजेता बनी । बढनपुरा के खिलाड़ी टाइगर द्वारा शानदार 43 रन का योगदान दिया गया और अंतिम बाल पर छक्का मार कर अपनी टीम को विजय दिलाई गई ,उनको ‘ मैन ऑफ द मैच’ चुना गया । मौके पर एडीओ आईएसबी राजेंद्र प्रसाद , कन्हैयालाल, सचिव सूर्यभान राय, सोमनाथ शुक्ला ,महताब आलम, पिंटू सरोज, शशिकांत, बृजेश कुमार , प्रधान जुबेर अहमद ,अवधेश कुशवाहा, मु0फैसल, फिरोज अहमद,जुनैद भाई,दिनेश, वशीम सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे । भांवरकोल की विजेता टीम का मुकाबला 13 मई को मोहम्मदाबाद की विजेता टीम से खेला जाएगा।।