
गाजीपुर । रामपुर माझा थाना क्षेत्र के खानकाह कला गांव में रविवार को आई तेज आंधी ने एक गरीब परिवार की जिंदगी उजाड़ दी। आंधी के दौरान बहादुर राम और उनकी पत्नी प्रेम देवी का कच्चा मकान ढह गया। जिसमें मकान मालिक बहादुर राम और उनकी पत्नी प्रेमा देवी मलबे में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उनके दो जवान बेटे, 19 साल और 21 साल के, अनाथ हो गए। गांववालों ने प्रशासन से तुरंत मदद की मांग की है, लेकिन अब तक किसी तरह के मुआवज़े की घोषणा नहीं हुई है। रामपुर माझा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।इस दर्दनाक हादसे ने गांव में मातम पसरा दिया है और हर किसी की आंखें नम कर दी हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम सैदपुर रणविजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तेज आंधी पानी के चलते ये दुखद घटना हो गई है, आश्रितों के लिए सरकारी योजना से हर संभव मदद की जाएगी।