गाजीपुर । पूर्वांचल में इनवर्टर बैटरी व सिर्फ सागौन के फर्नीचर के लिए विख्यात एलिगेंट अप्लायंसेज आर आर इंटरप्राइजेज की 27वीं वर्षगांठ कचहरी रोड स्थित प्रतिष्ठान पर मनाई गई। इस अवसर पर प्रतिष्ठा के प्रोपराइटर व समाजसेवी इंजीनियर संजीव गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि 23 फरवरी 1997 को किराए के एक कमरे से शुरू हुई यह यात्रा आज यहां तक पहुंची है। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवा समर्पण संस्थान के संरक्षक रामराज वनवासी, अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव साहित्य चेतना समाज के सचिव हरीराम गुप्त ने के काटकर प्रतिष्ठा के प्रति शुभकामना व्यक्त की। अन्य अतिथियों में हरिहर बनवासी, लल्लन सिंह, अमरनाथ तिवारी, सुधीर सिंह, समाजसेवी उमेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र चौहान, बबलू जायसवाल, वीरेंद्र भारती, जितेंद्र सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सब की उपस्थिति में इंजीनियर संजीव गुप्ता ने हर्ष पूर्वक बताया कि आर आर इंटरप्राइजेज जनपद का पहला प्रतिष्ठान है। जिसने गाजीपुर में इनवर्टर बैटरी का व्यवसाय शुरू किया। सिर्फ सागौन के फर्नीचर का निर्माण व वितरण शुरू किया और अब प्रधानमंत्री जी के महत्वाकांक्षी सूर्य योजना के तहत यूपी नेडा की ओर से एकमात्र पंजीकृत प्रतिष्ठा के रूप में सब्सिडी वाले सोलर स्कीम लगाने का कार्य शुरू किया है।